दुष्कर्म के आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली नन्स बोलीं-डर के साए में जी रहे हैं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 07:37 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): दुष्कर्म के आरोपी फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली नन्स का कहना है कि वे सब डर के साए में जी रही हैं। मामले की जांच खत्म हो गई है और इसके बावजूद चार्जशीट अदालत में दायर करने में देरी की जा रही है। वहीं सिस्टर अनुपमा ने बिशप मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में देरी होने पर निराशा जताई और जल्द पुलिस से चार्जशीट दायर करने की मांग की ताकि इंसाफ मिल सके।

नन्स का कहना है कि 2 महीने पहले उन सभी को देश के विभिन्न भागों में स्थानांतरित करने और शिकायतकत्र्ता नन्स को अलग करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि वे चाहती हैं कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। नन्स का कहना है कि आरोपी फ्रैंको मुलक्कल शक्तिशाली हैं। उसके दबाव के चलते पुलिस चार्जशीट दायर करने में देरी कर रही है। अगर पुलिस उनकी मांगें नहीं मानेगी तो उन्हें फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Anjna