रेड की भनक लगते ही तस्कर फरार; पकड़ी शराब सतलुज दरिया में फैंक दी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(शौरी): थाना फिल्लौर की पुलिस ने इस बार सतलुज पुल के पास छापेमारी कर वहां से 20 हजार लीटर शराब, 3 हजार लीटर अवैध शराब आदि बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

डी.एस.पी. फिल्लौर देवेंद्र कुमार अत्री ने बताया कि थाना फिल्लौर के एस.एच.ओ. प्रेम कुमार को सूचना मिली कि गुलजार सिंह, मक्खन सिंह पुत्र जय सिंह, बिल्लू, बलवीर व करीब 10 अज्ञात लोग अवैध तरीके से शराब तैयार कर बेचने की तैयारी कर रहे हैं।पुलिस ने सूचना के आधार पर सतलुज दरिया गांव भोलेवाल के निकट आबकारी विभाग के साथ छापेमारी की। पुलिस को देख शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से 20 हजार लीटर लाहन बरामद करने के साथ 40 तिरपालें, 2 ट्यूबें, 5 प्लॉस्टिक कैन जिसमें 3 हजार लीटर अवैध शराब थी, 5 ड्रमों समेत पाइप, 2 चालू भट्ठियां, 1 क्विंटल 20 किलो गुड़, 3 गैस सिलैंडर, 15 खाली कैन बरामद किए। डी.एस.पी. अत्री ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि आबकारी अधिकारियों ने लाहन को सतलुज दरिया में फैंक कर नष्ट कर दिया है।

Vatika