ट्रेन की चपेट में आने से लाल बाजार के ज्वैलर की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 08:40 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सोढल और टांडा फाटक के बीच अमृतसर की ओर से आ रही पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रैस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयपाल चड्ढा (66) पुत्र हंसराज चड्ढा निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है। मृतक की लाल बाजार में किरण ज्वैलर के नाम से दुकान है। मृतक के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं। दोनों बेटे सचिन चड्ढा और रोबिन चड्ढा भी दुकान पर ही बैठते हैं। घटना की सूचना मिलते ही जी.आर.पी. के ए.एस.आई. सलविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे खुदकुशी का प्रयास किया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मों की ताव न सहते हुए कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को दिए बयानों में मृतक के बेटे सचिन चड्ढा ने कहा कि उनके पिता घर से सैर करने के लिए निकले थे। रेल लाइनें पार करते समय उन्हें ट्रेन के आने का पता नहीं चला और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। ए.एस.आई. सलविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने फिलहाल किसी पर कोई शक नहीं जताया है। इस संबंध में धारा-174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके द्वारा कल शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Edited By

Sunita sarangal