भगवान वाल्मीकि की तस्वीर लगे धार्मिक बोर्ड फाड़े, हंगामा

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 09:49 AM (IST)

जालंधर(राजेश): भगवान वाल्मीकि जयंती से पहले कालिया कालोनी में लगे धार्मिक बोर्ड को फाड़ते एक युवक कैमरे में कैद हो गया। वह एक्टिवा स्कूटर पर आकर देर रात बोर्ड फाडऩे के बाद मौके से फरार हो जाता था।

 भगवान वाल्मीकि की तस्वीर लगे धार्मिक बोर्ड को फटा हुआ देख सुबह कालिया कालोनी में वाल्मीकि समुदाय के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने बोर्ड फाडऩे वाले शरारती तत्व को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना 1 की पुलिस ने लोगों को शांत करवाया व धार्मिक बोर्ड फाडऩे वाले को तुरंत गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। 

समुदाय के लोगों ने पुलिस के आने से पहले ही इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की जांच की तो उसमें एक्टिवा सवार एक युवक आता दिखाई दिया जिसने बोर्ड को फाड़ा था, उन्होंने कैमरे की उक्त रिकॉडिंग पुलिस को दी। सी.सी.टी.वी. कैमरे में बोर्ड फाडऩे वाले युवक की पहचान सन्नी पुत्र गोपाल दास निवासी गुरु अमरदास नगर के रूप में हुई। पुलिस ने गोपाल खोसला के बयानों पर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 


 

Vatika