याराना क्लब ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 02:14 PM (IST)

जालन्धर(कोहली): याराना क्लब (रजि.) की ओर से अपना मासिक प्रोजैक्ट गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मास्टर तारा सिंह नगर स्थित राम हाल में किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए विजय चोपड़ा ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि आज घरों में बुजुर्गों की इज्जत नहीं हो रही है। बड़े ही दुख की बात है कि आज घरों में बुजुर्गों की इज्जत नहीं हो रही है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी बसाओ की भी बात की। क्लब द्वारा श्री विजय चोपड़ा को सम्मानित किया गया। विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए विधायक राजिन्द्र बेरी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि हमें ये दिन बढ़-चढ़ कर मनाने चाहिएं। मेयर जगदीश राजा ने कहा कि हमें संविधान में बताई गई बातों पर अमल करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संदीप जिंदल ने बताया कि श्री विजय चोपड़ा की प्रेरणा के द्वारा ही क्लब द्वारा समाज सेवा के सभी कार्य किए जा रहे हैं। मंच का संचालन करते हुए जन. सैक्रेटरी राजन शर्मा ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। विनोद सलवान, दीवान अमित अरोड़ा, राजकुमार चौधरी ने क्लब के कार्यों को सराहा। इस दौरान 11 जरूरतमंदों को राशन व रजाइयां दी गईं और 11 लड़कियों को 500-500 रुपए और प्रशंसा पत्र भी दिए गए और शूगर, ब्लड टैस्ट का फ्री कैम्प भी लगाया गया। बाम्बे से पधारे राज झा कोरियोग्राफर ने अपनी पूरी टीम के साथ देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वरुण गुप्ता, मनीष जिंदल, तजिन्द्र भगत ने पूरे हाल को रिपब्लिक डे थीम के अनुसार तैयार किया। अनिल चोपड़ा ने 5100 रुपए, तरसेम लाल गुप्ता द्वारा 5100 रुपए क्लब को दिए। इस अवसर पर संजय जैन, समीर अग्रवाल, योगाचार्य वीरेन्द्र शर्मा, राकेश गुप्ता, राजीव, संजीव तलवाड़, राकेश, कमलजीत अग्रवाल, शिव अरोड़ा, राजीव सूद, अजय अग्रवाल, रमेश सहगल, राज कुमार जिंदल, किशन कांत बुद्धिराजा, सरोज जिंदल, बबीता, कविता, रेनू मित्तल आदि उपस्थित हुए।

swetha