शहरवासियों को एक्सपायर शराब और बियर पिला रहे हैं ठेकेवाले

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 04:50 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): शराब या बियर पीने से पहले उसकी एक्सपायर डेट जरूर चैक की जाए क्योंकि कई शराब ठेकेदार लोगों को एक्सपायर डेट की शराब व बियर पिला रहे हैं। आज आबकारी विभाग की ओर से शहर भर के शराब ठेकों की चैकिंग की गई जिसमें दर्जनों पेटियां शराब की व बियर की पकड़ी गई हैं जोकि एक्सपायर डेट की थीं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के ए.ई.टी.सी. एक्साइज डी.एस.गरचा ने बताया कि लगातार शिकायतें आ रहीं थीं कि शराब ठेकों पर एक्सपायर डेट  वाली शराब व बियर की बोतलें बेचीं जा रही हैं, जिसके बाद आज विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन करके कई जोन में शराब के ठेकों की चैकिंग करवाई।  गरचा ने बताया कि आज की गई चैकिंग में 35 के करीब पेटियां बियर व 20 के करीब पेटियां अलग-अलग ब्रांड की शराब की पकड़ी गई हैं। इन पकड़ी गई शराब व बियर की बोतलों की बिक्री डेट एक्सपायर हो चुकी थी। 

उन्होंने शराब कारोबारियों को चेतावनी दी कि अगर किसी ने एक्सपायर डेट की शराब व बियर बेची तो उसके खिलाफ कड़ी कानूवी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार शराब के ठेकों की चैकिंग जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News