रिअजपुरा ब्लास्ट मामलाः प्रवासी नेपाली संघ भारत ने पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 04:57 PM (IST)

जालंधर(कमलेश): यहां के सैंट्रल टाउन में स्थित रिअजपुरा में मार्च महीने में हुई गैर-कानूनी तरीके से पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट से मारे गए व घायलों के परिवारों को प्रशासन की तरफ से मुआवजा न देने के कारण प्रवासी नेपाली संघ ने सख्त शब्दों में निंदा करते हुए मुआवजे की अपील की। 

इस मौके पर यूनियन के प्रधान सूरिया थापा ने कहा कि प्रशासन की ओर से पटाखों की फैक्ट्री और दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय पटाखे बेचने का लाइसेंस जारी कर देना बिल्कुल गलत है। संस्था की ओर से सख्त शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ितों को मुआवजा न मिला तो संस्था संघर्ष करने को मजबूर हो जाएगी।



बता दें कि 27 मार्च को सैंट्रल टाउन रिअजपुरा में गैर-कानूनी तौर पर पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ था। इस हादसे में मजदूर राधिका और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपा और करन गंभीर रूप से जख्मी हो गई थे। 

Mohit