भीषण गर्मी में यात्रियों को नहीं मिल रही रोडवेज की AC बस सुविधा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 11:15 AM (IST)

लुधियाना(मोहिनी): पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी में यात्रियों को ए.सी. बस सुविधा न मिलने से काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा रहा है। कांगे्रस ने पंजाब में सत्ता संभालने से पहले जनता को सुविधाएं देने के लिए जो वायदे किए थे वे अब खोखले साबित हो रहे हैं। 2 वर्ष पूर्व राज्य परिवहन विभाग ने जिन वॉल्वों बसों को सड़कों पर उतारा था वे भी समय की मार नहीं झेल सकीं और आलोप हो गईं।

इन बसों के चलने से उद्योगपतियों, सैलानियों व अन्य लोगों को काफी सुविधा मिली थी लेकिन विभाग की लापरवाही व आपसी तालमेल न होने के कारण ये बसें सरकारी कागजों में से भी बाहर हो गई हैं। अभी तक विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। लुधियाना बस स्टैंड की स्थिति अब यह है कि रोडवेज डिपो में एच.वी.एस.सी. बसें नहीं हैं। अब यात्रियों को सरकारी बस की बजाय प्राइवेट बसों का सहारा लेना पड़ रहा है।

Vatika