17 मिनट में सब्जी विक्रेता के बेटे के बैंक खाते से उड़ाए 40 हजार

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 09:43 AM (IST)

जालंधर (महेश): पंजाब नैशनल बैंक की रामा मंडी शाखा में सब्जी विक्रेता सुरेश चौधरी के बेटे राहुल कुमार के चालू खाते से शुक्रवार को 17 मिनट में करीब 40 हजार रुपए उड़ा लिए गए। राहुल कुमार ने थाना रामा मंडी के ए.एस.आई. पूर्ण सिंह को दी शिकायत में कहा है कि दोपहर 2.15 बजे उसके पिता सुरेश चौधरी को उनके मोबाइल नम्बर 98721-07216 पर 78727-64999 से कॉल आई कि वह बैंक से बोल रहे हैं और उनके बेटे के ए.टी.एम. कार्ड का पासवर्ड बदलना है। उसके आधार कार्ड व ए.टी.एम. कार्ड का नम्बर बताएं और उनकी एक-एक कॉपी व्हाट्स एप पर भेज दें।

पिता ने यह कह कर फोन दोबारा करने के लिए कहा कि उनका बेटा राहुल घर में नहीं है। जब 2.42 बजे फिर कॉल आई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसी तरह 2.51, 2.54, 2.58 व 3.02 बजे भी कॉल्स आती रहीं। राहुल के घर आने पर उसने पिता के बताए हुए नम्बर पर कॉल की और उनके यह कहने पर कि वह बैंक से बोल रहे हैं, उसने अपना आधार नम्बर व ए.टी.एम. कार्ड का नम्बर उन्हें बता दिया और बताए हुए व्हाट्स एप नम्बर 96477-51445 पर उनकी एक-एक कॉपी भी भेज दी। राहुल ने बताया कि इसके बाद उसके मोबाइल पर लगातार 7 मैसेज आए, जिसमें 3.09 बजे 1000 रुपए, 3.12 बजे फिर 1000 रुपए, 3.17 बजे 10000 रुपए, 3.19 बजे 8000 रुपए, 3.21 बजे 4999, 3.25 बजे फिर 4999 रुपए व 3.28 बजे 9987 रुपए उसके खाते से निकलते गए।

इस तरह उसके खाते से लगभग 40 हजार रुपए निक ाल लिए गए। उसने बैंक में जाकर अधिकारियों से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा कि खाते से निकले पैसों की जिम्मेदारी उनकी नहीं है और न ही किसी ने बैंक से उन्हें कोई कॉल की है। वे किसी व्यक्ति की ठगी का शिकार हुए हैं, इसलिए इस संबंध में पुलिस को शिकायत दें। उसने दोनों नम्बरों पर सम्पर्क किया तो एक नम्बर पर सम्पर्क नहीं हो रहा था। उसने बैंक से निकलवाई स्टेटमैंट सहित थाना रामा मंडी में जाकर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि यह केस साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है, वही पूरे मामले की जांच करेंगे।

Punjab Kesari