महिला रेलवे कर्मी के कान से दिन-दिहाड़े झपटी बाली

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 09:24 AM (IST)

जालंधर (महेश): ढिलवां क्षेत्र में आज दिन-दिहाड़े एक महिला रेलवे कर्मी मोटरसाइकिल सवार लुटेरे का शिकार हो गई। लुटेरा महिला के कान से सोने की बाली झपटकर फरार हो गया।

सिटी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करती पीड़ित महिला कुलदीप कौर पत्नी देव राज निवासी गांव ढिलवां, जालंधर ने बताया कि दोपहर 12 बजे ढिलवां अड्डे पर हुई इस वारदात के बाद उसने शोर मचाया और 2 बार पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन भी किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की जिसका फायदा उठाते हुए लुटेरा भाग निकला। महिला ने बताया कि लुटेरे के मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट नहीं थी। 

कुलदीप कौर ने कहा कि कंट्रोल रूम में फोन न उठाए जाने के कारण उसने वारदात को लेकर संबंधित थाना रामा मंडी की पुलिस चौकी नंगल शामा को कोई लिखित शिकायत नहीं दी। महिला का कहना था कि अगर मौके पर पुलिस को सूचित करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब क्या लुटेरा खुद पुलिस को आकर उसकी बाली लौटा देगा। उधर, नंगल शामा पुलिस चौकी से इस संबंध में बात की गई तो पुलिस का कहना था कि ऐसी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आई है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Vatika