चोरी का मामलाः वारदात के 10 दिन बाद पत्नी ने की एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 09:40 AM (IST)

 जालंधर (महेश): सी.आई.डी. के ए.एस.आई. विजय कुमार पुत्र धनी राम के लद्देवाली रोड पर बी.एस.एन.एल. एक्सचेंज के नजदीक स्थित घर से 29 अक्तूबर को दिन-दिहाड़े चोरी हुए लाखों रुपए की कीमत के 8 तोले सोने के गहनों व 50 हजार की नकदी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। 

वारदात के 10 दिन बाद आज ए.एस.आई. विजय कुमार की पत्नी अंजना शर्मा ने घोषणा की है कि उक्त वारदात को जो भी कोई ट्रेस करवाएगा उसे एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। हालांकि पुलिस ने वारदात वाले दिन ही ए.एस.आई. विजय कुमार के बयानों पर थाना रामा मंडी में आई.पी.सी. की धारा 454 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया था और आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाली थी लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चला था। 

ए.एस.आई. की पत्नी अंजना ने कहा कि उनके घर की वारदात के बाद क्षेत्र में और भी 4-5 वारदातें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई भी वारदात ट्रेस नहीं हो सकी है।

Vatika