पिस्तौल दिखाकर लुटेरों ने NRI की पत्नी के जबरन उतरवाए गहने

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 07:25 AM (IST)

जालंधर (महेश): गांव सलेमपुर मसंदां में एक एन.आर.आई. परिवार को बंधक बनाकर की गई डकैती अभी पुलिस ट्रेस भी नहीं कर पाई थी कि लुटेरों ने पुलिस से बेखौफ होकर उसी गांव के एन.आर.आई. की पत्नी को अपना शिकार बनाते हुए उसके पहने हुए गहने जबरन उतरवा लिए व मोबाइल छीन लिया। पिस्तौल की नोक पर दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही थाना रामा मंडी की पुलिस में भगदड़ मच गई और थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जीवन सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू की। लुटेरों का शिकार बनी महिला बलजीत कौर पत्नी लेख राज के परिजनों ने बताया कि बलजीत गांव में ही अपने एक करीबी रिश्तेदार लखबीर सिंह के साथ एक्टिवा सीख रही थी कि रास्ते में उन्हें बाइक सवार 2 युवकों ने घेर लिया। एक के पास पिस्तौल व दूसरे के पास दातर था। 

एक युवक ने पिस्तौल से बलजीत को धमकाते हुए उसकी दोनों बालियां, सोने की अंगूठी व मोबाइल जबरन छीन लिए। उसके बचाव में आए लखबीर सिंह पर दूसरे युवक ने दातर से हमला कर दिया और तेज रफ्तार से बाइक चला कर वहां से फरार हो गए। दिन-दिहाड़े हुई इस वारदात की चर्चा जहां हर जुबान पर पर थी, वहीं 16 नवम्बर की डकैती ट्रेस न होने के कारण भी अभी तक सलेमपुर मसंदां के लोग सहमे हुए हैं। आज पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पता चला है कि पुलिस ने बलजीत कौर व लखबीर सिंह के बयान पर केस भी दर्ज कर लिया है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई।

Anjna