हरिद्वार से परिवार लौटा तो घर में चोरों ने किया हुआ था  हाथ साफ

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 08:55 AM (IST)

जालंधर(महेश): भूर मंडी क्षेत्र में जब 4 दिन बाद हरिद्वार से परिवार अपने घर लौटा तो चोर करीब 3 लाख रुपए के सोने के गहनों व 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर चुके थे। इतना ही नहीं, चोरों ने अलमारी में अलग से रखी हुई बेटी के कालेज की फीस भी नहीं छोड़ी। भूर मंडी निवासी विजय कुमार पुत्र देव राम ने बताया कि वह शनिवार को अपने परिवार समेत हरिद्वार गया था।

सुबह घर आकर देखा तो बाहरी गेट को लगाया हुआ ताला तो उसी तरह ही लगा हुआ था जिस तरह वे लगाकर गए थे लेकिन जब घर के भीतर जाकर देखा तो दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा पड़ा था। विजय कुमार नामक व्यक्ति के घर में हुई चोरी के बारे में मिली सूचना के बाद थाना कैंट की पुलिस व ङ्क्षफगर पिं्रट माहिर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई लेकिन चोरों का अभी कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। यह जरूर पता चला है कि चोरों ने दीवार फांद कर घर के अंदर प्रवेश किया और उसी रास्ते से ही फरार हो गए। देर शाम तक पुलिस इस वारदात को लेकर केस दर्ज करने की तैयारी में थी। 

swetha