साधु का लिबास पहने व्यक्ति महिला से बोला-जा तेरा उद्धार हो जाएगा और उड़ा ले गया सोने की चूडिय़ां

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 09:58 AM (IST)

जालंधर: साधु का लिबास पहने एक व्यक्ति महिला से जालसाजी करते हुए उसके हाथों से सोने की चूडिय़ां उड़ाकर ले गया। मीना खन्ना निवासी लाडोवाली रोड ने बताया कि बुधवार को वह किशनपुरा के नजदीक पैदल जा रही थी, इस दौरान बाइक से आए 2 लोग उससे कुछ दूरी पर रुक गए। उनमें से एक व्यक्ति ने साधु का लिबास पहना हुआ था।

बाइक चालक ने उससे कहा कि उसके पीछे बैठा व्यक्ति बहुत पहुंचा हुआ संत है। साधु ने नीचे से मिट्टी उठाकर उसे हाथ खोलने के लिए कहा और फिर मुट्ठी बंद करने के लिए कहा और बोला कि जा अब तेरा उद्धार हो जाएगा। साधु भेष वाले आरोपी ने बड़ी चालाकी से उसके दोनों हाथों से सोने की चूडिय़ां उतार लीं। जैसे ही उसे इस बात का अहसास हुआ दोनों व्यक्ति बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। 



शोर मचाने पर लोग आरोपियों को पकडऩे के लिए भागे इस दौरान भीड़ ने एक बेकसूर युवक को स्नैचर समझ कर धुन दिया। थाना 3 के ए.एस.आई. बलवीर सिंह ने बताया कि उक्त युवक को पूछताछ में बेकसूर पाए जाने के बाद छोड़ दिया गया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Vatika