संत सीचेवाल ने सरकार का सम्मान लेने से किया इंकार

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:24 AM (IST)

जालंधर(वैब): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब सरकार द्वारा उन 550 शख्सियतों को सम्मानित किया जाना था जिन्होंने देश-दुनिया में अलग-अलग किए गए कार्यों के जरिए कौम का नाम रोशन किया। इस संबंधी आई.के. गुजराल यूनिवर्सिटी में 550 शख्सियतों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संत सीचेवाल को भी इस समागम में सम्मानित किया जाना था परंतु उन्होंने सम्मान लेने से मना कर दिया। 

सरकार की ओर से उनको स्पैशल निमंत्रण देकर बुलाया गया था परंतु उन्होंने कहा कि उनको सरकार जिस कार्य के लिए सम्मानित कर रही है सरकार खुद उन कार्यों पर काम नहीं कर रही क्योंकि पवित्र काली बेईं नदी में लम्बे समय से सुल्तानपुर लोधी शहर का गंदा पानी जा रहा है। इसको लेकर उन्होंने सरकार के प्रतिनिधियों को कई बार जानकारी दी परंतु उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण अभी तक काली बेईं नदी में सुल्तानपुर लोधी शहर का अलग-अलग स्थानों से गंदा पानी आ रहा है इसलिए पहले सरकार बेईं नदी में पड़ रहे गंदे पानी को रोके यही उनके लिए बड़ा सम्मान होगा।

swetha