संतोखपुरा व बाबा दीप सिंह नगर में घुस आए सांभर

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 09:26 AM (IST)

जालंधर(वरुण): मौसम के बदलाव के कारण रिहायशी इलाकों में सांभर आने का सिलसिला जारी है। सुबह संतोखपुरा व बाबा दीप सिंह नगर के पास 2 सांभर आ गए जिसकी सूचना जंगलात विभाग को दी गई और विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों सांभरों को काबू कर लिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 8.30 बजे संतोखपुरा से लोगों ने वन विभाग को सांभर देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद विभाग से कर्मचारी प्रदीप शर्मा व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। सांभर संतोखपुरा के एक प्लाट में था। 20 मिनट में वन विभाग कर्मचारियों ने उसे अपने जाल में फंसा लिया लेकिन सुबह 10 बजे बाबा दीप सिंह नगर में भी सांभर घुस आया। लोगों को देखकर सांभर घबरा गया और गलियों में भागने लगा। इसकी सूचना मोहल्ला निवासियों ने वन विभाग को दिया। मौके पर आई जंगलात विभाग की टीम ने जाल बिछाया मगर एक घंटा सांभर के पीछे भागने पर वह चुंगल में नहीं आया। देखते ही देखते सांभर वहां से भाग निकला फिर शाम बुलंदपुर कोल्ड स्टोर के पास उसे देखा गया। जंगलात विभाग की टीम दोबारा वहां पहुंची और आधे घंटे बाद सांभर को काबू कर दोनों सांभर देर रात चौहाल के जंगलों में छोड़ दिया था।

swetha