नौली गांव में अवैध माइनिंग को लेकर डी.सी. के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 09:41 AM (IST)

जालंधर (महेश): देहाती पुलिस के थाना पतारा में आते गांव नौली में की जा रही अवैध माइनिंग का मामला जिलाधीश वी.के. शर्मा के पास पहुंचा है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधीश ने तहसीलदार जालंधर-1 कर्णदीप सिंह भुल्लर को जांच सौंप दी।

जिलाधीश के आदेशों पर तहसीलदार भुल्लर शुक्रवार को अन्य अधिकारियों समेत गांव नौली पहुंचे, जहां उन्हें डी.सी. को शिकायत देने वाली नौली की पंचायत व अन्य लोगों ने अवैध माइनिंग वाला एरिया दिखाया। तहसीलदार को भी जांच के दौरान पंचायत व लोगों की शिकायत में सच्चार्इ दिखाई दी। भुल्लर ने कहा है कि वह अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधीश को जल्द ही सौंपेंगे। इस मौके पर माइनिंग विभाग से गुरमीत कौर व जगरूप सिंह के अलावा संबंधित पुलिस स्टेशन पतारा के प्रभारी सतपाल सिद्धू भी थे। यह भी कह जा रहा था कि तहसीलदार भुल्लर के गांव नौली आने की सूचना से ही अवैध माइङ्क्षनग का कारोबार करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया था। 

Vatika