कैप्टन सरकार ने पैट्रोल व डीजल के दाम घटाकर आम जनता को दी राहत: संतोख सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:33 AM (IST)

जालंधर(धवन): श्री गुरु रविदास जी के 642वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह ने  गांव नानकपिंडी का दौरा किया तथा श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित समारोह में भाग लिया। कांग्रेसी सांसद ने अर्बन एस्टेट फेज-2 में आयोजित श्री अखंड समारोह में भी भाग लिया तथा साथ ही लोगों को श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर बोलते हुए सांसद संतोख चौधरी ने कहा कि लोगों को गुरु रविदास जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए तथा समाज को जातिप्रथा से दूर करने के लिए गंभीर यत्न करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। रेलवे लाइन के साथ पड़ती फिल्लौर रोड को चौड़ा करने पर डेढ़ करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। फिल्लौर विधानसभा हलके को आबंटित डेढ़ करोड़ में से 45 लाख रुपए की राशि और ली जा रही है। क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए वह लगातार यत्नशील हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में आम जनता को सबसे बड़ी राहत दी गई है क्योंकि कैप्टन सरकार ने पैट्रोल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। 

swetha