जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 5 की मौत सहित इतने लोगों की रिपोर्ट Positive

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 05:00 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शनिवार को जिले में कोरोना से 5 की मौत जबकि करीब 400 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक की उम्र 44 वर्षीय बताई जा रही है। बता दें कि शुक्रवार को जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट देखेने को मिला। इस दिन 13 की मौत जबकि 494 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


क्या दूसरे जिले में नहीं आते जालंधर के पॉजिटिव रोगी !
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन कोरोना संबंधी जो रिपोर्ट मीडिया को दी जाती है उसमें यह तो लिखा होता है कि टोटल कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से इतने रोगी दूसरे जिलों या राज्यों से भी संबंधित हैं लेकिन इसमें यह कहीं भी नहीं लिखा जाता कि जालंधर के इतने रोगी दूसरे जिलों में पॉजिटिव पाए गए। सोचने की बात यह है कि अगर जालंधर में दूसरे जिलों के रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होती है तो क्या दूसरे जिलों में जालंधर के रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आती होगी । आखिर स्वास्थ विभाग  के अधिकारी ऐसे पॉजिटिव रोगियों को अपनी सूची में क्यों नहीं जोड़ते।

Content Writer

Vatika