SBI की समृद्धि शाखा ने मनाई लोहड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की गुरु तेग बहादुर नगर स्थित समृद्धि शाखा में लोहड़ी का त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया गया। शाखा के प्रबंधक पवन कुमार बस्सी ने सभी का स्वागत किया व बताया कि बैंक हर भारतीय का है और भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए हर उत्सव अपने ग्राहकों के साथ मनाता है। इस हर्ष के त्यौहार पर सभी लोगों ने मिलकर अग्नि प्रज्वलित की और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।

इस कार्यक्रम में बलदेव गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, अमरजीत सिंह भाटिया, राम अवतार बंगा, डा. अनुराग अरोड़ा, देवेंद्र अरोड़ा, रमन कपूर, राजेंद्र कुमार, गौरव, तनीषा, सोनू इत्यादि ने हिस्सा लिया, जबकि बैंक की तरफ से नरेंद्र कुमार, ममता, धर्मपाल सिंह, राजेश कोहली और एस.बी.आई. वैल्थ के संजय पांडे, राकेश कुमार व जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta