जरूरतमंद बच्चों के लिए वजीफा वितरण समारोह 15 को

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 10:42 AM (IST)

जालन्धर: श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में जालंधर के स्कूलों में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों के लिए वजीफा वितरण समारोह 15 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे  डी.ए.वी. इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी इंस्टीच्यूट कबीर नगर में करवाया जा रहा है। उक्त समारोह की तैयारियों को लेकर कमेटी के कार्यालय में हुई  बैठक का शुभारम्भ योगगुरु वीरेन्द्र शर्मा की ओर से हनुमान चालीसा पाठ किए जाने के साथ हुआ। 

कमेटी के प्रधान श्री विजय चोपड़ा ने बैठक में आए राम भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्य के साथ-साथ सामाजिक सेवा करते रहने के लिए सबको प्रेरित किया। उन्होंने वजीफा वितरण समारोह में डेेवियट के प्रिं. मनोज कुमार द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। समारोह में वे बच्चे वजीफा लेने आते हैं जिन्हें पढ़ाई में मदद की जरूरत है। साथ ही साथ समारोह मे आए छोटे-छोटे बच्चे कार्यक्रम मेें कई जानकारियां से रू-ब-रू होते  हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही लुधियाना में भी वजीफा वितरण की शुरूआत की जाएगी। बैठक में पंजाब केसरी के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा भी शामिल हुए। 
 

इसके अलावा डेवियट के प्रिं. मनोज कुमार ने कहा कि श्री रामनवमी उत्सव कमेटी एक ऐसा प्लेट फार्म है जहां सभी लोग इकट्ठे होकर राम का नाम लेने के साथ-साथ वजीफा वितरण समारोह के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों का पढ़ाई में सहयोग कर रहे हैं। पढ़ाई में मदद करना सबसे बड़ा सामाजिक कार्य है।उन्होंने कहा कि श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में गत कई वर्षों से करवाए जा रहे वजीफा वितरण समारोह में सहयाता प्राप्त करने वाले बच्चों को कितनी खुशी होती है, यह वही बच्चे ही बता सकते हैं।  उन्होंने कहा कि ठंड में सड़क पर सर्दी में बैठे व्यक्ति को पता है कि कम्बल की वैल्यू क्या है। उन्होंने कहा कि हर किसी को दुनिया से चले जाना है। जन्म-मरण से मुक्ति पाने के लिए हमें अच्छे कर्म करने चाहिएं।  अरुण वालिया ने कहा कि वजीफा वितरण समारोह के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की सहायता करना बहुत बड़ा सेवा का कार्य है। यही नहीं श्री विजय चोपड़ा जी की अध्यक्षता में हर वर्ष निकलने वाली श्री रामनवमी शोभायात्रा में सभी समुदायों के लोग एक मंच पर इकट्ठा होते हैं।  आतंकवाद के समय में देश की एकता और अखंडता के लिए परिवार द्वारा दी गई कर्बानियों को  भुलाया नहीं जा सकता। 


अशोक गुप्ता ने कहा कि श्री विजय चोपड़ा सफेद कपड़ों में संत हैं जो हमेशा समाज की सेवा के लिए सबको प्रेरित करते हैं। किशन लाल शर्मा ने कहा कि जिन्हें राष्ट्र से प्यार होता है, वही लोग सामाजिक सेवा का कार्य करते हैं।  श्री विजय चोपड़ा परिवार को मातृ भूमि से प्यार है। चोपड़ा परिवार की बदौलत आज पंजाब में शांति है। डेवियट में हो रहे वजीफा वितरण समारोह के प्रोजैक्ट डायरैक्टर विनोद अग्रवाल ने बताया कि लगभग समारोह में शामिल हो रहे 261 स्कूलों के 6-6 बच्चों को रोजाना जरूरत वाले सामान युक्त एक बैग तथा 300 रुपए का चैक वजीफा के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की सुविधा के लिए यू.को. बैंक द्वारा काऊंटर लगाया जाएगा जहां से बच्चे मौके पर ही चैक कैश करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों के बीच निकाले जाने वाले लक्की ड्रा के तहत 15 हाथ घडिय़ां दी जाएंगी। 

वजीफा वितरण समारोह में बच्चों को दिए जाने वाला बैग, की-रिंग, पैन, डायरी तथा बैग पंजाब केसरी ग्रुप की ओर से कापियां, मिनरल वाटर मिनटा कोछड़, टुथपेस्ट ब्रश कालगेट पामोलिव, हनुमान चालीसा अविनाश कपूर, मिठाई लवली स्वीट्स, बिस्कुट बेकरी एसो. के सुदेश विज, शर्ट -स्कर्ट आर.के.जैन, पानी की बोतल राजन ठुकराल ,साबुन इकबाल सिंह अरनेजा, ज्ञानवर्धक किताब एम.बी.डी. ग्रुप, न्यूडल्स तथा केक एंड रस टी.आर.डी.पी.वल्र्ड, बिस्कुट सतनाम बिट्टा तथा नमकीन संजीव शर्मा, कापियां आशियाना एन.जी.ओ. यू.के. के अशोक पुरी, नमकीन एम.डी. सभ्रवाल, स्टेशनरी किट डा. अवतार सिंह, अमनदीप द्वारा प्रायोजित है। समारोह में लगाए जा रहे मैडीकल कैम्प में बच्चों को दी जाने वाली फ्री दवाइयां डा. मुकेश वालिया, सुभाष भारद्वाज द्वारा प्रायोजित हैं। 

मैडीकल इंचार्ज डा. मुकेश वालिया ने बताया कि वजीफा वितरण समारोह में माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा मैडीकल चैकअप किया जाएगा, जिसमें चाइल्ड स्पैशलिस्ट डा. आशुतोष गुप्ता दोआबा अस्पताल तथा चावला चिल्डर्न अस्पताल की डा. पिंकी चावला, जनरल चैकअप कपिल अस्पताल के डा. कपिल गुप्ता तथा डा. राज कुमार शर्मा, अरुण अग्रवाल बच्चों का चैकअप करेंगे। इसके अलावा चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. एस.डी. माली, दांत रोगों के स्पैशलिस्ट डा. शौनक व्यास, आंखों का चैकअप सिविल अस्पताल की  डा. गुरप्रीत कौर तथा डा. अरुण वर्मा, नाक, कान, गले का चैकअप डा. इन्द्रजीत सिंह द्वारा बच्चों का चैक अप किया जाएगा। 

महिन्द्रा ऑप्टीकल के गोपाल सूद द्वारा आंखों का कम्पूटर द्वारा चैकअप किया जाएगा तथा जरूरतमंद बच्चों को चश्मे दिए जाएंगे। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान नूरमहल द्वारा आयुर्वैदिक दवाइयां फ्री दी जाएंगी तथा संस्थान के माहिर डाक्टरों की टीम बच्चों का चैकअप करेगी। इस मौके पर डाक्टरों को एक-एक एप्रिन पवन धवन द्वारा दिया जाएगा। कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम आप सब लोगों की कड़ी मेहनत तथा सहयोग से होता है। समारोह में  ड्यूटी के रूप में सेवा का कार्य  संभालने वाले राम भक्तों को समय पर पहुंचने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने वाले राम भक्तों को भेजे जा चुके निमंत्रण पत्र चमन लाल खन्ना, विवेक खन्ना द्वारा प्रायोजित हैं। समारोह में शामिल राम भक्तों के लिए पापकान, शूगर कैंडी का स्टाल कन्हैया सहगल, दूध का स्टाल अशोक सभ्रवाल, टाफियां श्री राम कृष्ण सेवा संघ द्वारा तथा आईस क्रीम क्रिमिका आईस क्रीम द्वारा प्रायोजित है।  समारोह में शामिल बच्चों तथा राम भक्तों के लिए सुबह नाश्ते व  दोपहर के भोजन की व्यवस्था पंजाब केसरी गु्रप की ओर से की गई है।


 श्री अरोड़ा ने बताया कि समारोह के सुचारु संचालन  के लिए राम भक्तों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। बच्चों के बैग तैयार करने की जिम्मेदारी सुनीता भारद्वाज व उनकी टीम को दी गई है।  समारोह स्थल तक बैग पहुंचाने तथा वितरित करने की जिम्मेदारी पवन भोढी व उनके सहयोगियों को सौंपी गई है। लंच तथा ब्रेक फास्ट वितरित करने की जिम्मेदारी रमेश सहगल व उनके सहयोगियों तथा बैंक काऊंटर पर जोगिन्द्र किशन शर्मा व उनके सहयोगियों को सौंपी गई है। बच्चों की रजिस्टेशन की जिम्मेदारी डेवियट के स्टाफ को, हाल में बैठाने की जिम्मेदारी यशपाल सफरी, धीरज मल्होत्रा, दीपक अरोड़ा, अंकित जुनेजा, बाबू लाल, यश पहलवान, सुशील पाठक, अजय कुमार, राजिन्द्र, सुभाष सेठी, राज कुमार आनन्द, सुभाष मैनी, भूपिन्द्र बिल्ला आदि को सौंपी गई है। डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी यशपाल सफरी , स्वागत कमेटी वी.आई.पी. की जिम्मेदारी वृजेश चोपड़ा, वरिन्द्र शर्मा, एम.डी. सभ्रवाल, स्वागत कमेटी स्कूल की जिम्मेदारी विनोद अग्रवाल, गुलशन सभ्रवाल, अमनदीप कौर, हेमंत शर्मा,  सदस्य स्वागत कमेटी की जिम्मेदारी अनिल नैयर, विवेक खन्ना, रवीश सुगंध, राजेश वर्मा को सौंपी गई है। अनुशासन कमेटी की जिम्मेदारी मनोहर लाल महाजन, अमर नाथ यादव, राम रतन, कशमीर चंद आहूजा, स्वामी धर्म विवेक, एस.पी. वर्मा आदि को सौंपी गई है।  बैठक में मुख्य रूप से रविन्द्र खुराना, प्रदीप छाबड़ा, विजय गांधी, मनमोहन कपूर, मट्टू शर्मा, अजमेर सिंह बादल, राजीव शर्मा, मुनीष अग्रवाल, विनोद शर्मा बिट्टू, निर्मला कक्कड़, यशपाल कक्कड़, पं. दर्शन लाल, सतीश जोशी, अश्विनी दीवान, सुमेश आनन्द, सुनील शर्मा, पवन मल्होत्रा, वीरेन्द्र शर्मा बैंक वाले, सुनील कपूर, रमेश चंद शर्मा, अनिल पराशर सहित कमेटी पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। 

swetha