एस.डी.एम. ने कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वाले सर्जिकल स्टोरों में की छापेमारी

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:01 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता/ चोपड़ा): पंजाब सरकार की कोरोना वायरस को लेकर जरूरी वस्तुओं की कालाबाजरी व मुनाफाखोरी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एस.डी.एम-2 राहुल सिद्धू और एस.डी.एम-1 जै इन्द्र सिंह की अगुवाई में जांच टीमों ने सर्जिकल सामान से संबंधित दुकानों व पीछे मोहल्ले में बने गोदामों पर छापेमारी की। इस दौरान एन-95 के 1340 मास्क, 238 सैनीटाइजर 500 एम.एल. और 49 सैनीटाइजर 100 एम.एल. के शामिल हैं, के अलावा 6050 पीस दो प्लाई मास्क जब्त किए है, जिन्हें मार्कीट में शार्टेज के कारण महंगे दाम पर बेचा जा रहा था। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एस.डी.एम. पर आधारित टीमों ने जेल रोड के नजदीक मॉडर्न सर्जिकल की दुकान में छापा मारा। टीम द्वारा जांच के दौरान दुकान में कुछ बिना सामान वाला पाया गया जिस पर दुकान मालिक के विजय नगर स्थित घर में छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि घर में मौजूद सदस्यों ने जब दरवाजा खोलने में आनाकानी की तो कुछ सख्ती कर दरवाजा खुलवाया गया, जिस दौरान घर में बड़ी मात्रा में मास्क व हैंड सैनीटाइजर बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक रश्मि महाजन और सुरभि महाजन के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। 

Reported By

Bhupinder Ratta