एस.डी.एम्स, आर.टी.ओ. ने 133 बसों की जांच की, 37 बसों के किए चालान, 4 को किया जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:15 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की हिदायतों के अनुरूप स्कूल बसों की विशेष जांच मुहिम के तहत दूसरे दिन 133 बसों की जांच की गई, जिनमें से नियमों की उल्लंघना करने वाली 37 बसों का चालान करने के अलावा 4 बसों को जब्त किया गया। इस संबंधी डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि विभिन्न अधिकारियों द्वारा बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाली बसों की विशेष चैकिंग की गई। इस दौरान सैक्रेटरी आर.टी.ओ. ने नाकाबंदी करके 52 बसों की जांच की जिनमें से 15 का चालान करने के अलावा 2 बसों को जब्त किया गया। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एस.डी.एम. नकोदर की तरफ से 8 बसों की जांच कर 3 बसों के चालान किए गए। इसके अलावा एस.डी.एम. शाहकोट द्वारा 5 बसों की जांच की गई और एक बस का चालान काटा गया।एस.डी.एम. फिल्लौर ने नाकाबंदी कर 27 बसों की जांच की व ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वाली 10 बसों के चालान काटे और एक बस को जब्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल लेकर जाने वाले वाहनों को नियमों की उल्लंघना की इजाजत नहीं दी जाएगी और यह जांच मुहिम आगे भी जारी रहेगी। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करना है। इस मुहिम की वह निजी तौर पर निगरानी करेंगे और किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Edited By

Sunita sarangal