नगर कौंसिल करतारपुर के जनरल हाउस की बैठक में कई प्रस्ताव पास

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 09:52 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): स्थानीय नगर कौंसिल से संबंधित पार्षदों का 5 वर्ष का कार्यकाल, जोकि 25 फरवरी तक था, पूरा हो गया है। इस संबंधी हाउस की एक मासिक जनरल बॉडी व धन्यवाद बैठक कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी हरनरिन्द्र सिंह शेरगिल की अगुवाई में कौंसिल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी 15 पार्षद शामिल हुए। बैठक में रखे गए प्रस्तावों में से ज्यादातर आडिट व कार्यकाल के कामकाज से संबंधित थे, जिन्हें पास कर दिया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि उनके करीब 6 माह के कार्यकाल में न सिर्फ कौंसिल के रुके हुए विकास कार्यों में ही तेजी लाई गई बल्कि रुके हुए टैंडरों के वर्क आर्डर भी जारी कर काम शुरू करवाए गए। इसके अतिरिक्त शहर की सबसे बड़ी समस्या सफाई प्रबंधों में भी व्यापक सुधार लाए गए। 

PunjabKesari, Several proposals passed in general house meeting

वहीं कार्यकारी अधिकारी हरनरिन्द्र सिंह ने बताया कि इस बैठक में शहर के विकास कार्यों के एस्टीमेट जोकि टैक्नीकल ब्रांच द्वारा पेश किए गए थे, वे हाऊस में सर्वसम्मति से पास कर दिए। वहीं शहर के 32 व 60 लाख रुपए के विकास कार्यों को सहमती दे दी गई, जिनके टैंडर अगले सप्ताह में खोल दिए जाएंगे। वहीं अध्यक्ष ने बताया कि 1 करोड़ 44 लाख रुपए से लिंक रोड पर तारकोल डाली जाएगी। 

इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष प्रिंस अरोड़ा, शाम सुन्दर पाल, सूरजभान, उपाध्यक्ष मोनिका कपूर, पूर्व उपाध्यक्ष सेवा सिंह, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, तेजपाल तेजी, सतपाल सत्ती, सीता रानी, कुलविन्द्र कौर, बालमुकंद बाली, जसविन्द्रपाल निक्कू, मनजीत सिंह, पार्षद पति गुरदीप सिंह मिन्टू, जगदीश लाल जगा, एस.ओ. रजेश रहैनी, प्रदीप कुमार, शिव कुमार इत्यादि शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News