सत्ता बदली परंतु शहीदों के स्मारकों के हालात जस की तस

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 09:39 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस को देश ही नहीं, विदेशों में भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया, परंतु स्थानीय भगत सिंह चौक  में स्थापित उनके स्मारक के हालात बयां करते हैं कि चाहे सत्ता व सरकार बदल चुकी है परंतु राजनेताओं व अधिकारियों के दिलों में शायद शहीदों के प्रति सम्मान आज भी जस का तस है। 

शहीद-ए-आजम की शहादत के इस महान दिवस पर भी नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोई चेष्टा नहीं की। स्मारक का फर्श पूरी तरह से टूटा हुआ था, स्मारक की बाहरी दीवार पर लगी टाइल पर करीब 2 महीने पहले प्लस्तर किया गया था परंतु उस पर रंग-रोगन करने की भी किसी ने जहमत नहीं उठाई। स्मारक के अंदर कुत्तों का जमावड़ा था। कुत्तों व पिल्लों ने शहीद की प्रतिमा के समीप ही फर्श में कई स्थानों पर खड्डे बना रखे थे। स्मारक पर पिल्लों की संख्या मानो नगर निगम द्वारा कुत्तों की नसबंदी के लिए चलाए जा रहे अभियान को भी मुंह चिढ़ा रही थी। वर्णनीय है कि नगर निगम पर विगत महीनों में कांग्रेस काबिज हो चुकी है।  

Punjab Kesari