आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए वरदान है शहीद परिवार फंड

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 02:28 PM (IST)

जालंधर (सोनू): 'पंजाब केसरी' ग्रुप द्वारा संचालित शहीद परिवार फंड आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शहीद परिवार फंड द्वारा आज 115वां समारोह हिन्द समाचार ग्राउंड, जालंधर में आयोजित किया गया। 

समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर पंजाब केसरी ग्रुप के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी, पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनिंदर सिंह बिट्टा तथा अन्य गण्यमान्य नेता उपस्थित थे। शहीद परिवार फंड का गठन आतंकवाद के दौर में 1983 में हुआ था और पहला कार्यक्रम 5 मार्च, 1984 को हुआ था।

Vatika