शाहकोट उपचुनाव के लिए ई.वी.एम्ज का जिला चुनाव अफसर ने लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 02:21 PM (IST)

जालंधर (अमित): डी.सी.-कम-जिला चुनाव अफसर ने 28 मई, 2018 को होने वाले शाहकोट उपचुनाव के लिए ई.वी.एम्ज का सरकारी पोलीटैक्निक कालेज फार वूमैन लाडोवाली रोड में जायजा लिया। डी.सी. ने ए.डी.सी. (जी) जसबीर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ ई.वी.एम्ज को तैयार किए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। 

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से तैनात विशेषज्ञों ने 500 बैलेट यूनिटों, 500 कंट्रोल यूनिटों और 310 वी.वी. पैट मशीनों की बड़ी बारीकी के साथ जांच की। इस अवसर पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। डी.सी. ने बताया कि शाहकोट उपचुनाव के लिए 236 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने मशीनें तैयार कर रहे इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को हिदायत दी कि मशीनों को वोटिंग के कुछ दिन पहले ही तैयार कर लिया जाए। इस अवसर पर इलैक्शन तहसीलदार राजकुमार टांगरी, जिला गाइडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल, अशोक सहोता एवं अन्य उपस्थित थे।

Vatika