चुनाव ऑब्जर्वर ने शाहकोट उप-चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के साथ की मीटिंग

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(अमित): 28 मई 2018 को शाहकोट विधानसभा हलके  में होने वाले उप-चुनाव के मद्देनजर चुनाव ऑब्जर्वर रविकांत जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उप-चुनाव के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग इस उप-चुनाव को अमन-शांति के साथ सम्पन्न करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। सारे अधिकारी पूरी तनदेही के साथ अपनी चुनावी ड्यूटी देकर चुनाव को सम्पन्न करवाएं।

उन्होंने कहा कि वह खुद हर रोज चुनाव प्रक्रिया पर निगाह रखेंगे और इस संबंधी सरकारी मशीनरी की ओर से किए जा रहे कार्य को जांचेंगे। हर अधिकारी अपने किए जा रहे काम की रोजाना रिपोर्ट उन्हें भिजवाए।वहीं, ए.डी.सी. डा. भूपिन्द्रपाल सिंह और जसबीर सिंह ने अधिकारियों को सौंपी गई अलग-अलग ड्यूटियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स हरदीप भंवरा, सैक्रेटरी आर.टी.ए. वरिन्द्रपाल सिंह बाजवा, डिप्टी डायरैक्टर लोकल गवर्नमैंट संजीव शर्मा, सहायक कमिश्नर डा. दीपक भाटिया और डा. बलजिन्द्र ढिल्लों, जिला खाद्यऔर सप्लाई कंट्रोलर डी.एस. चोपड़ा, डायरैक्टर एन.आई.सी. अमोलक सिंह कलसी, डायरैक्टर रूडसैट जगदीश कुमार और अन्य मौजूद थे।

Vatika