शाहकोट उप-चुनाव में ड्यूटी पर लगे मुलाजिमों को जारी होंगे इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 10:36 AM (IST)

जालंधर (अमित): विधनासभा हलका-32 शाहकोट के उप-चुनाव जो 28 मई को होने जा रहे हैं, के दृष्टिगत आर.ओ.-कम-एस.डी.एम. शाहकोट ने कहा कि इन चुनावों में ड्यूटी पर लगे मुलाजिम जो विधानसभा हलका-32 शाहकोट के मतदाता हैं और इलैक्शन ड्यूटी के कारण अपने बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं, उनके मताधिकार को मुख्य रखते हुए उनके लिए एस.डी.एम. दफ्तर शाहकोट में पोस्टल बैलेट पेपर और इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट सैल बनाया गया है। 

इस सैल से फार्म 12 और 12-ए प्राप्त करके और भरकर 24 मई तक एस.डी.एम. दफ्तर शाहकोट में जमा करवाए जा सकते हैं ताकि उनको इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जा सके। अत: इलैक्शन ड्यूटी पर लगे मुलाजिमों को अपील की जाती है कि वे अपना इलैक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्राप्त करके अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

Vatika