शनि सुखधाम में ध्वजारोहण समारोह के साथ शुरू हुए शनि जयंती के कार्यक्रम

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 08:38 PM (IST)

जालंधर  : जालंधर के पठानकोट रोड पर गांव रायपुर रसूलपुर में स्थित शनि सुखधाम में 6 जून को शनि अमावस्या के दिन मनाई जाने वाली शनि जयंती की शुरूआत ध्वजारोहण समारोह के साथ हुई। इस दौरान गुलशन वधवा व उनके परिवार से गीता वधवा, तनुप्रिया, सर्विका दीवान और लक्ष्य दीवान ने ध्वजारोहण समारोह में पूजन किया। शनि अमावस्या के दिन मंदिर में सर्वोभद्र वेदी, वास्तु वेदी, चौंसठ योगिनी वेदी, नवग्रह पूजन की वेदियों पर देवताओं का आह्वान करने के साथ पूजा की शुरूआत होगी। इस दौरान पंडित दिनेश शास्त्री और उनकी टीम द्वारा शास्त्रीय विधि से कालसर्प दोष का पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही शनि की साढ़ेसती, ढैय्या, शनि की महादशा व अंतर्दशा के पूजन भी करवाए जाएंगे। शाम 4 बजे के बाद करण भैय्या व सुजल भैय्या द्वारा एक शाम शनिदेव जी के नाम संकीर्तन किया जाएगा। इसके बाद शनिदेव की शिला का दूध, दही, शहद, मक्खन, चीनी के साथ अभिषेक होगा। इसके पश्चात विशेष पुष्पाभिषेक और आमरस अभिषेक भी किया जाएगा। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान लंगर व भंडारा सारा दिन चलता रहेगा। ध्वजारोहण समारोह के दौरान गीता मिश्रा, सर्बजीत कुमार, सुनीता रानी, विष्णु मिश्रा, दलिंद्र कौर, उमेश मिश्रा, मनप्रीत कौर, जैविन, तेगवीर सिंह, अभिनव, कार्तिक व अथर्व भी मौजूद थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News