शशि शर्मा पर हुए हमले दौरान आफिस के बाहर पिस्तौल लेकर निगरानी रखने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 09:35 AM (IST)

जालंधर (वरुण): शशि शर्मा व उसके बेटे पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सोनू पहलवान को भी गिरफ्तार कर लिया है उससे देसी पिस्तौल भी बरामद की है। हालांकि सोनू पहलवान के 2 दिनों से सरैंडर करने की चर्चा थी लेकिन पुलिस का दावा है कि उसे फोकल प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

डी.सी.पी. इन्वैस्टीगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि थाना-6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ को गुप्त सूचना मिली थी कि रणजीत सिंह उर्फ सोनू पहलवान पुत्र नानक सिंह निवासी राज नगर फोकल प्वाइंट के पास घूम रहा है जहां रेड करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोनू को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है व उसके अन्य साथियों के बारे पूछताछ की जा रही है। 

डी.सी.पी. गुरमीत सिंह ने कहा कि जब शशि शर्मा व उसके बेटे पर हमला हुआ तो सोनू पहलवान शशि के आफिस के बाहर पिस्तौल लेकर निगरानी रख रहा था। इससे पहले पुलिस 5 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनू के खिलाफ थाना बस्ती बावा खेल, फगवाड़ा व शाहकोट में केस दर्ज हुए थे लेकिन बस्ती बावा खेल तथा शाहकोट वाले केस में वह बरी हो चुका है। 

Vatika