शताब्दी में गंदी ट्रे व टूटी कैटल में परोसी चाय

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 08:41 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): वी. आई.पी. ट्रेन कही जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस में शिकायतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ज्यादातर शिकायतें शताब्दी में मिलने वाले खाने को लेकर हो रही हैं।


शुक्रवार को शताब्दी एक्सप्रैस 12014 में जालंधर से नई दिल्ली जा रहे भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि वह शताब्दी के सी-11 कोच की सीट नंबर 23, 24 पर अपनी पत्नी हरमीन कौर के साथ सफर कर रहे थे। वैंडर ने जिस ट्रे में उन्हें चाय परोसी वह काफी गंदी थी और गर्म पानी वाली कैटल भी टूटी हुई थी। इस बारे जब कोच अटैंडैंट से शिकायत की गई तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की।

 ट्रेन में उन्हें जो अखबार पढऩे के लिए दी गई थी, वह भी दिल्ली स्टेशन पहुंचने से पहले वापस ले ली गई। अखबार वापस लेने वाले व्यक्ति से जब पूछा गया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अमरी ने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 7 जून को नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली शताब्दी एक्सप्रैस में यात्रियों ने एक्सपायरी भुजिया सर्व करने पर हंगामा कियाथा। 

Vatika