वन विभाग की ग्रीन बैल्ट को ही हड़प गए दुकानदार

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 08:40 AM (IST)

जालंधर(खुराना): किसी भी शहर या राज्य में वन विभाग की काफी अहमियत मानी जाती है परंतु पंजाब में यह विभाग खानापूर्ति साबित हो रहा है। 

जालंधर की बात करें तो यहां वन विभाग का स्टाफ इतना बेखबर है कि पिछले कुछ समय दौरान मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर चंद दुकानदारों ने पूरी ग्रीन बैल्ट को ही हड़प लिया है और वहां लगे पौधों इत्यादि को हटाकर सीमैंट की पक्की टाइलों वाली सड़कें इत्यादि बना ली हैं।

मकसूदां रोड पर रैडक्रास स्कूल के निकट जो मार्कीट है वहां के ज्यादातर दुकानदारों ने वन विभाग की ग्रीन बैल्ट पर कब्जे करके अपने कारोबार सजा लिए हैं। इस बाबत गुरबचन नगर निवासी सतबीर सिंह ने फॉरैस्ट कंजर्वेशन आफिसर को शिकायती पत्र भी लिख रखा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों ने ग्रीन बैल्ट पर कब्जे करने की खातिर पौधों तक को काट दिया।शिकायती पत्र में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पता चला है कि शिकायत के आधार पर वन विभाग ने दुकानदारों को नोटिस निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में ग्रीन बैल्ट पर हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई चलाई जा सकती है।

swetha