श्री अमरनाथ यात्रा पंजीकरण फार्म का रेट दोगुना होने से शिव भक्तों में रोष

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 09:58 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): श्री अमरनाथ यात्रा इस साल 1 जुलाई से शुरू होगी, जोकि 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलेगी। हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी और पवित्र गुफा के दर्शन करते हैं। इसके लिए पहले उन्हें अपना पंजीकरण करवाना पड़ता है, जिसके फार्म पंजाब नैशनल बैंक और जे. एंड के. बैंक से मिलते हैं। पिछले साल 50 रुपए में मिलने वाला फार्म इस बार 100 रुपए में मिल रहा है, जिसके कारण शिव भक्तों में रोष पाया जा रहा है। 

 शिव भक्त बिट्टू बत्तरा, रिंकू अग्रवाल, वरिंद्र अरोड़ा व रणदीप गुप्ता ने कहा कि पंजीकरण फार्म का रेट दोगुना करना ठीक नहीं है। बिना वजह यात्रियों पर बोझ डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ङ्क्षहदू धर्म में भगवान शिव के प्रति आस्था है। लोग तनावपूर्ण माहौल में भी बाबा बर्फानी के दर्शनों हेतु जाते हैं, लेकिन हर साल कोई न कोई ऐसा फरमान जारी कर दिया जाता है जिससे यात्रियों की भावना को काफी ठेस पहुंचती है। चाहे वह लंगर लगाने वाली संस्थाओं के प्रति हो या यात्रियों के प्रति। शिव भक्तों द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के फैसलों पर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है। उन्होंने पंजीकरण की राशि को पूर्व वर्ष की तरह रखने की मांग की।

 

swetha