श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 09:12 AM (IST)

जालन्धर: श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में पंजाब भर तथा हिमाचल प्रदेश में श्री राम लीला, दशहरा, श्री राम कथा, श्रीमद् भागवत कथा, भगवती जगराता, चौकी तथा कम से कम एक वर्ष से लगातार जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरण करने व शहीद परिवार फंड के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री का ट्रक भेजने वाली संस्थाओं को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह 15 सितम्बर को प्रात: 9 बजे होटल क्लब कबाना फगवाड़ा-जालंधर जी.टी. रोड में करवाया जा रहा है। 

इस संबंध में समारोह स्थल पर लगाई गई विभिन्न ड्यूटियों के सदस्यों की बैठक हिन्द समाचार भवन में हुई। सम्मान समारोह में किसी राम भक्त को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा तथा सम्मान समारोह के प्रोजैक्ट डायरैक्टर वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिन संस्थाओं ने प्रमाण-पत्र सहित फार्म भर कर कमेटी कार्यालय में भेजे हैं, उन्हें निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में शामिल होने वाली हर संस्था को एक स्मृति चिन्ह तथा प्रत्येक संस्था के 3-3 व्यक्तियों को रोजाना कार्य में काम आने वाली सामग्री युक्त एक बैग तथा सम्मान पत्र दिया जाएगा। समारोह में सभी राम भक्तों का मैडीकल चैकअप माहिर डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा। समारोह में पंजाबी गायिका चन्न कौर द्वारा प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

बैठक में रजिस्ट्रेशन कमेटी का कार्यभार देखने के लिए एम.डी. सभ्रवाल, रवीश सुगंध, हेमंत पंडित, जोगिन्द्र किशन शर्मा, सुनील कपूर, मट्टू शर्मा, अमित शर्मा, के.एल. सिंगला, योगेश मुझाल, रोहित धवन, संजीव मेहता, वरिन्द्र काला, रमेश चंद शर्मा, सुभाष अरोड़ा, राजन सोनी, कृष्ण शर्मा, पवन मल्होत्रा, नरेन्द्र शर्मा, जी.एस. सैनी शुभम, देशबंधु शर्मा, एम.एम. बेरी, मदन लाल नाहर, आदित्य शर्मा आदि की ड्यूटियां लगाई गईं। समारोह संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए रवीश सुगंध के फोन नम्बर 9815159797 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News