कलिकाल से बचने के लिए प्रभु का सिमरन जरूरी : साध्वी भाग्यश्री भारती

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 10:23 AM (IST)

जालंधर(शैली): कृष्णा वैल्फेयर सोसायटी द्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह के प्रथम दिवस पर युवा पीढ़ी को बुजुर्गों की सेवा करने की भी प्रेरणा दी गई जिसके अंतर्गत मुख्यातिथि श्री विजय कुमार चोपड़ा व विशेषातिथि पूर्व सी.पी.एस. के.डी. भंडारी के हाथों 21 बुजुर्गों को सम्मानित करवाया गया। इससे पूर्व पंडित दिवेश शर्मा द्वारा विधिवत मुख्य यजमान साधु राम मित्तल, विजय मित्तल, विजय मित्तल, विनीत धीर, पार्षद श्वेता धीर, भरत रहेजा, तनु रहेजा, कृष्णा रहेजा, पार्थ, प्रदीप रहेजा, प्रतिभा रहेजा, प्रदीप छाबड़ा, डॉली छाबड़ा, सरजू मित्तल, मोनिका मित्तल, सुरिन्द्र गुप्ता, वीना गुप्ता, संदीप लक्की, रितू रहेजा, किशन लाल अरोड़ा, रमेश लाल आदि द्वारा पूजन करवाया गया।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी सज्जनानंद, स्वामी सदानंद की देखरेख में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य व भगवान कपिल देवाहुति संवाद पर प्रकाश डालते हुए विश्व विख्यात भागवत भास्कर साध्वी सुश्री भाग्यश्री भारती ने कहा कि अत्याधुनिक युग में धनवान व्यक्ति के साथ सब लोग जुड़ते हैं व धनहीन होते ही सब रिश्ते भी समाप्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे आयोजन मानव को जागृत करने के लिए किए जाते हैं जिनके श्रवण करने व अनुसरण करने से जीवन सुधर जाता है। साध्वी जगदीशा भारती, ऋचा भारती, शरण भारती, सतिन्द्र भारती, हरविन्द्र भारती, भगवती भारती, आहुति भारती (बांसुरी वादन) चंद्रकला भारती, इशदीपा भारती (सितार वादन), रविंद्र ने भजनों के माध्यम से वातावरण को प्रभुमय बनाया। प्रभु आरती उपरांत मुख्यातिथि श्री विजय कुमार चोपड़ा, विशेषातिथि पूर्व सी.पी.एस. के.डी. भंडारी, श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्टी प्रधान पंडित दर्शन लाल शर्मा, महंत गोवर्धन दास, योगगुरु वीरेंद्र शर्मा, पिं्रस अशोक ग्रोवर, रविंद्र खुराना, रमेश सहगल सहित सभी गण्यमान्यों को आयोजकों द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया।

swetha