सिद्धू ने मेयरों को ज्यादा शक्तियां देने की ओर कदम बढ़ाए

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:28 AM (IST)

जालंधर: पंजाब के 4 शहरों के मेयरों और लोकल बॉडीज मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आज चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान जहां बनी हुई बिल्डिंगों हेतु वन टाइम सैटलमैंट पॉलिसी लाने पर विचार हुआ वहीं सिद्धू ने मेयरों को ज्यादा शक्तियां देने की ओर भी कदम बढ़ाए। 

जालंधर के मेयर जगदीश राजा ने बताया कि बैठक दौरान मंत्री महोदय का कहना था कि निगमों में तबादले मेयरों की इच्छा पर निर्भर करेंगे। अगर मुख्यमंत्री के आदेशों पर तबादले हुए हैं तो उनमें मेयरों की भूमिका नहीं होगी परंतु अन्य स्तर पर हुए तबादलों में मेयर हस्ताक्षेप कर सकेंगे और मंत्री तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे। बैठक दौरान पार्षद हाऊस द्वारा पास किए गए प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा हुई। 

सिद्धू ने कहा कि निगम ऐसे प्रस्ताव चंडीगढ़ बैठे अधिकारियों को ऑनलाइन भेजें, उन पर 15 दिन के भीतर ऑनलाइन ही फैसला लिया जाएगा। इस मामले में हर 15 दिन बाद मेयरों और मंत्री के बीच एक बैठक हुआ करेगी। जो प्रस्ताव टाइमबाऊंड अवधि में पास नहीं होंगे, उन्हें इस बैठक में लाया जाएगा। 

Vatika