नशीले पदार्थों की सप्लाई देने जा रहा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 10:20 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): नशीले पदार्थों की सप्लाई देने जा रहे तस्कर को थाना मकसूदां के अधीन पड़ती मंड चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे मौके पर डेढ़ किलो चूरा-पोस्त व 119 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संदीप सिंह उर्फ संजू पुत्र कुलदीप सिंह निवासी भगतपुरा कपूरथला के रूप में हुई है। 

मंड चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. नरेंद्र रल्ल ने बताया कि मंड के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उक्त व्यक्ति पैदल आ रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके हाथ में पकड़े थैले में से डेढ़ किलो चूरा-पोस्त व नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संजू को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है कि वह नशीला पदार्थ कहां से खरीद कर लाता है और किसे बेचने जा रहा था, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ दौरान पता चला है कि उक्त व्यक्ति काफी लंबे समय से नशा सप्लाई का धंधा कर रहा था। 

Edited By

Sunita sarangal