मध्य प्रदेश से चूरा-पोस्त सप्लाई करने आया गिरफ्तार, साढ़े 6 किलो चूरा-पोस्त बरामद

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 03:26 PM (IST)

जालंधर(महेश): मध्य प्रदेश से चूरा-पोस्त सप्लाई करने आए तस्कर को रेलवे पुलिस जालंधर कैंट ने गिरफ्तार किया है। जी.आर.पी. चौकी प्रभारी अशोक कुमार व मनजीत सिंह हैड कांस्टेबल द्वारा गश्त के दौरान पकड़े गए उक्त आरोपी की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र सुरेश सिंह भदौरिया निवासी स्टेशन रोड, गोहत चौराहा जिला भिंड मध्य प्रदेश के रूप में हुई है जो कि कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-2 पर आज सुबह तड़के 3 से 4 बजे के बीच किसी ट्रेन से उतरने के बाद ब्रिज वर्कशॉप के सामने बैठा ग्राहक का इंतजार कर रहा था। 

चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी ने आरोपी प्रदीप सिंह के पास मौजूद कोकाकोला रंग के बैग की तलाशी ली तो लिफाफे से चूरा-पोस्त बरामद हुआ। उसने बताया कि वह यह सामान जिला भिंड की भवानी मंडी से लेकर आया है।जी.आर.पी. के एडीशनल एस.एच.ओ. मुझैल राम ने बताया कि ए.एस.आई. अशोक कुमार व हैड कांस्टेबल मनजीत सिंह द्वारा काबू किए गए नशा तस्कर प्रदीप के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट का केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

Vatika