मकसूदां मंडी में सोशल डिस्टैंसिंग की उड़ी धज्जियां, फडिय़ां लगाने को लेकर 2 पक्ष भिड़े

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(वरुण/शैली): मकसूदां सब्जी मंडी में वीरवार को सोशल डिस्टैंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। दरअसल मंडी में फडिय़ा लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और काफी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों में गाली-गलौज व धक्का मुक्का भी हुई। जबकि एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने चाकू दिखाकर उनको धमकाया भी है। वहीं मौके लर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा। 

जानकारी देते थाना 1 के प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को वहां से खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि वहां पर अभी किसी को भी फडिय़ा अलाट नहीं हुई है, उसके बावजूद यह लोग फडिय़ां लगाने को लेकर भिड़ गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दी लेकिन दोपहर के समय दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा कर लिया था। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि भविष्य में अगर वहां पर ऐसी कोई घटना घटी तो दोनों पक्षों पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Vaneet