ठेके पर उड़ रही हैं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 11:18 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): एक ओर कोरोना महामारी की दूसरी पारी ने पूरे देश में लगातार पैर पसारने जारी रखे हुए हैं व जालंधर में ही रोजाना 100 के करीब कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं परंतु इस सबके बीच सरकार व प्रशासन के निर्देशों के बावजूद सोशल डिस्टैंसिंग की पालना न तो बाजारों में हो रही है और न ही शराब के ठेकों पर। 

यही हाल स्थानीय पठानकोट चौक में स्थित एक शराब के ठेके पर देखने को मिल रहा है, जहां शाम होते ही शराबियों का मेला लग जाता है। इस ठेके पर एक समय में ही दर्जनों लोग इकट्ठा होकर और भीड़ लगाकर शराब खरीदते दिखाई देते हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि इस मामले में पुलिस व आबकारी विभाग को कई शिकायतें की जा चुकी है परंतु लगता है कि इस ठेकेदार पर विभाग ज्यादा ही मेहरबान है।

Sunita sarangal