कोरोनावायरसः दिलकुशा मार्कीट में पूरी तरह लागू हुआ सोशल डिस्टैंस

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 01:50 PM (IST)

जालंधरः प्रशासन द्वारा की गई सख्ती के बीच दिलकुशा मार्कीट में सोशल डिस्टैंस पूरी तरह से लागू हुआ, जोकि कोरोना वायरस के खिलाफ अपनाई जा रही सजगता में सबसे जरूरी है।

आज देखने में आया कि नियम चोड़कर भीड़ जमाने वाले लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा इकट्ठा नहीं होने दिया गया, जिसके पास दवा की पर्ची मौजूद थी। जहां एक तरफ पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही, वहीं सी.आर.पी.एफ. की तैनाती के चलते सख्ती और बढ़ गई।

कंपनी बाग चौक के पास दवा की रिटेल की दुकानों पर खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को दूरी बनाकर खड़ा करने के लिए गोले बनाए गए थे। मार्कीट की तरफ आने वाले मुख्य रास्ते कल ही बंद कर दिए गए थे, लेकिन गलियों की तरफ से होने वाली एंट्री पर भी पुलिस द्वारा बैरीकेड लगाकर किसी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। वाहनों को मार्कीट के पास पार्क करने की इजाजत नहीं दी गई। 

Vatika