श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला रूट प्लान: 10 स्टॉपेज प्वाइंट, 6 जगह पार्किंग

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 09:20 AM (IST)

जालंधर: ट्रैफिक पुलिस द्वारा श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारी पूरी कर दी गई है।  ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को मेले के लिए रूट प्लान तैयार कर अधिकारियों को सौंप दिया,जिसमें श्री सिद्ध बाबा सोढल के आसपास के इलाकों में 10 स्टॉपेज प्वाइंट्स बनाए गए हैं जबकि अलग-अलग 6 जगहों पर श्रद्धालुओं व वी.आई.पी. लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। पुलिस ने कई रास्ते भी डायवर्ट किए हैं। 

ए.सी.पी. ट्रैफिक जंग बहादुर शर्मा ने बताया कि बत्तरा जनरल स्टोर के सामने व प्रकाश आइसक्रीम नजदीक गाजी गुल्ला साइड, चंदन नगर ब्रिज, लीडर फैक्टरी नजदीक पंजाबी ढाबा, सिटी हार्ट रैस्टोरैंट सामने, सोढल रोड चौक नजदीक ट्रैफिक लाइट्स, सब्जी मंडी रोड (सईपुर रोड), एल.आर. दोआबा सीनियर सैकेंडरी स्कूल व जे.एम.पी. फैक्टरी के पास बैरीकेड लगा कर स्टॉपेज प्वाइंट बनाए गए हैं। यहां से कोई भी वाहन अंदर नहीं घुसने दिया जाएगा। इन जगहों से सिर्फ अधिकारियों व वी.आई.पीज के लिए डी-एरिया नजदीक आई.सी.आई. सी.आई. बैंक सोढल रोड तक जाने की सुविधा है। 

ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग की सुविधा देते हुए लभु राम दोआबा स्कूल, मिनी सब्जी मंडी (सईपुर रोड), एस.डी. स्कूल (नजदीक चंदन नगर फाटक) व ग्रेन मार्कीट नजदीक प्रकाश आइसक्रीम पर पार्किंग स्थल तैयार किए हैं। वी.आई.पी. लोगों के लिए सोढल मंदिर के मेन गेट के पास ही पार्किंग का इंतजाम किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने पठानकोट चौक से किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, टांडा अड्डा चौक, होशियारपुर अड्डा चौक से चंदन नगर, न्यू सब्जी मंडी (इंडस्ट्रीयल एरिया), पटेल चौक, राम नगर फाटक, कपूरथला चौक और फिर वर्कशॉप चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया है।  इन सभी प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस दिन-रात तैनात रहेगी।

Vatika