Gymkhana Club में सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित, डिविजनल कमिश्नर ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 07:33 PM (IST)

जालंधर : जिमखाना कल्ब को लेकर अहम खबर सामने आई है। जालंधर जिमखाना क्लब के अध्यक्ष व डिविजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने आज क्लब में सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया और क्लब के सदस्यों को एक नया कमरा भी समर्पित किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल भी मौजूद रहे।

सभ्रवाल ने कहा कि क्लब में 260 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट स्थापित किया जा रहा है, जो क्लब की लगभग 80 प्रतिशत बिजली की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। डिविजनल कमिश्नर ने क्लब के सदस्यों को इस नई पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि क्लब की बिजली की जरूरत भी पूरी होगी और क्लब का बिजली बिल भी कम होगा।

नए कमरे का निरीक्षण करने के बाद डिविजनल कमिश्नर कम-अध्यक्ष जिमखाना क्लब ने क्लब प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने क्लब प्रबंधन द्वारा क्लब सदस्यों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना भी की है। इस मौके पर क्लब की प्रबंधन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News