ब्यास के लिए हजरत निजामुद्दीन और सहारनपुर से चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 07:40 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरे में भंडारे के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन और सहारनपुर से ब्यास के लिए स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हजरत निजामुद्दीन (04011) से स्पैशल ट्रेन 28 मार्च शाम 7.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी के लिए ब्यास से (04012) स्पैशल ट्रेन 31 मार्च को शाम 7.50 पर चलकर अगले दिन प्रात: 4.20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 17 जनरल द्वितीय श्रेणी कोच लगाए गए हैं। यह ट्रेन नई दिल्ली और सब्जी मंडी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

इसी तरह सहारनपुर से (04917) स्पैशल ट्रेन 29 मार्च रात 8.50 बजे चल कर अगले दिन तड़के 3 बजे ब्यास पहुंचेगी। वापसी के लिए (04918) ब्यास से ट्रेन 31 मार्च शाम 4.30 बजे चलकर उसी दिन रात 11.10 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। इसमें 18 जनरल द्वितीय श्रेणी और 2 लगेज कोच होंगे। यह ट्रेन जगाधरी, जगाधरी कारखाना और अंबाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। 

Anjna