लाटरी की आड़ में दड़ा सट्टा लगवाता 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:16 AM (IST)

जालंधर: थाना 4 की पुलिस ने मछली मार्किट स्थित एक दुकान से लॉटरी की आड़ में दड़े-सट्टे का अवैध कारोबार करने वाले एक  व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति की पहचान वरिन्द्र सिंह पुत्र चमन लाल निवासी अमन नगर गुलाब देवी रोड के रूप में हुई है। थाना चार के प्रभारी रछपाल सिंह ने बताया कि सब इंस्पैक्टर अरूण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति मछली मार्कीट स्थित एक दुकान में शरेआम दड़ा-सटटा लगवा रहा है। जो लोगों को 10 रुपए लाटरी लगाने के बदले 100 का झांसा देकर लोगों को लूट रहा है। सूचना के आधार पर छापामारी की तो सट्टेबाज वरिन्द्र को पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगवाते हुए काबू कर लिया, जिसके मुकदमा दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। 

सूत्र बतातें है कि मछली मार्कीट के आस-पास 4 से 5 लोगों की अवैध लाटरी की दुकाने चल रही है मगर पुलिस कोई उचित कारवाई नहीं करती। सूत्रों के मुताबिक थाना 4 की पुलिस पिक एंड चूज की नीति के तहत उनपर कार्रवाई कर रही है जो पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।

Vaneet