स्पाइसजैट के प्लेन में अब 78 की बजाय 90 यात्री करेंगे सफर

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 08:51 AM (IST)

जालंधर(सलवान): स्पाइसजैट ने बीते दिनों में कुछ नए प्लेन खरीदे थे, जिनमें से एक प्लेन आदमपुर-दिल्ली, दिल्ली-आदमपुर पर लगाया गया है जोकि आज से उड़ान भरेगा। खास बात यह है कि पहले जहां स्पाइजैट में 78 पैसेंजर बैठते थे, वहीं अब इस प्लेन में 90 यात्री दिल्ली-आदमपुर, आदमपुर-दिल्ली आ-जा सकते हैं। प्लेन के बड़ा होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। 

स्पाइजैट के उच्चाधिकारियों की मानें तो जब से स्पाइसजैट ने आदमपुर-दिल्ली की फ्लाइट शुरू की है, तब से उन्हें यात्रियों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है क्योंकि दिल्ली-आदमपुर के लिए सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ इस दौरान काफी बढ़ गई है। इस कारण स्पाइसजैट ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बड़ा प्लेन लेकर आया है जोकि आदमपुर से दिल्ली और दिल्ली से आदमपुर लोगों को सुविधाएं देने के लिए शुरू हो चुका है।

swetha