मौसम की खराबी के कारण स्पाइस जैट फ्लाइट 3 घंटे 20 मिनट लेट उड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 10:59 AM (IST)

जालंधर(सलवान): मौसम में खराबी के कारण आदमपुर से दिल्ली दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइस जैट फ्लाइट 3 घंटे 20 मिनट लेट उड़ान भरी। सोमवार को स्पाइस जैट फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 3 बजकर 10 मिनट में चली और आदमपुर दोपहर 4 बजे पहुंची। स्पाइस जैट फ्लाइट का दिल्ली से चलने का समय सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर है और आदमपुर दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती। यही फ्लाइट 3 घंटे 20 मिनट लेट होने के कारण आदमपुर से दोपहर 4 बजकर 25 मिनट पर चली और शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंची।

सूत्रों के अनुसार फ्लाइट भोपाल, दिल्ली और आदमपुर में धुंध के कारण लेट हुई थी। दरअसल भोपाल से दिल्ली आने वाली स्पाइस जैट की फ्लाइट ही आदमपुर भेजी जाती है। अमूमन स्पाइस जैट फ्लाइट का आदमपुर से दिल्ली चलने का समय दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर है और दिल्ली दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पहुंचती है। स्पाइस जैट फ्लाइट लेट होने के कारण कनैक्टिंग फ्लाइट के यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। ऐसे में टिकट रद्द करवानी पड़ रही है।

Edited By

Sunita sarangal