एस.एस. जैन सभा चुनाव: राजेश जैन गुट ने मारी बाजी, सतपाल जैन चुनाव जीते
punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 09:43 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): राजेश जैन और विमल प्रकाश जैन की प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके एस.एस. जैन सभा के अगले प्रधान पद के लिए चुनाव श्री पार्वती जैन स्कूल विजय नगर में संपन्न हुए। राजेश जैन की ओर से सतपाल जैन बस्ती वाले जबकि विमल प्रकाश जैन की ओर से रवि भूषण जैन चुनाव मैदान में थे। दोनों उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर थी, लेकिन चुनावों में सतपाल जैन ने रवि भूषण जैन को 51 वोटों से पराजित कर दिया। अत: सतपाल जैन बस्ती वाले अगले 3 साल के लिए एस.एस. जैन सभा के प्रधान चुने गए।
उल्लेखनीय है कि राजेश जैन और विमल प्रकाश जैन पिछले 3-4 महीने से अपने अपने उम्मीदवारों के हक में बैठकें कर रहे थे। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला चलता रहा। राजेश जैन द्वारा अपने पिछले 6 सालों के कार्यकाल के दौरान किए समाज भलाई के कार्यों का हवाला देते हुए समाज के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, जिसकी बदौलत उनके उम्मीदवार सतपाल जैन ने चुनावों में अपनी जीत दर्ज की। चुनाव जीतने के बाद सतपाल जैन और राजेश जैन को उनके समर्थकों ने नोटों के हार पहनाकर कंधों पर उठा लिया। जीत का जश्न मनाते हुए समर्थकों ने खूब भंगड़ा डाला।
इस मौके पर योगेश जैन, आशीष जैन, नवनीत जैन, विनीत जैन, अरुण जैन, महेंद्र जैन, विपिन जैन, रमन जैन, राकेश जैन, कमल किशोर जैन, नरेंद्र जैन, अरुण जैन, अनिल जैन, हर्ष जैन, धनेश जैन, पुनीत जैन, गौरव जैन, अभिषेक जैन के अलावा संगीता जैन, राजेश जैन की पत्नी डॉली जैन, बहुओं रिधिमा जैन, साक्षी जैन के अलावा अनामिका जैन, गीता जैन, सविता जैन, नेनी जैन सहित कई अन्यों ने भी ढोल की थाप पर नाचते हुए जीत का जश्न मनाया।
कुल 760 वोटों में से 750 वोटें हुईं पोल जबकि 25 रिजैक्ट
प्रधान पद के चुनाव के लिए कुल 760 वोटें थी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक हुई पोलिंग में 750 वोटें पोल हुई ,जिनमें सतपाल जैन को 388 और रवि भूषण जैन को 337 वोटें मिली। चुनाव अधिकारियों ने 25 वोटों को डबल मोहर व अन्य कारणों से रिजैक्ट कर दिया।
जीत के लिए पूरा समाज बधाई का पात्र : राजेश जैन
एस.एस. जैन सभा का पिछले 6 सालों से नेतृत्व करते आ रहे राजेश जैन ने कहा कि जीत के लिए पूरा जैन समाज बधाई का पात्र है। समाज ने विकास और ईमानदारी पर मोहर लगाई है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि समाज एक परिवार की तरह है।इसकी बागडोर किसी के हाथों में सौंपने के लिए चुनाव नहीं करवाए जाने चाहिए लेकिन समाज के कुछ लोग चुनाव करवाने के पक्ष में ही थे। उन्होंने नवनियुक्त प्रधान सतपाल जैन को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
पुलिस प्रशासन की भूमिका रही अहम
एस.एस. जैन सभा के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका भी अहम रही। पोलिंग के दौरान पुलिस ने पूरी सख्ती की हुई थी। पोलिंग केंद्र के आसपास पुरुष व महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। तलाशी लेने के बाद वोटर को अंदर जाने दिया जा रहा था। दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में थोड़ी-बहुत गहमा-गहमी भी हुई लेकिन लोगों व पुलिस की मध्यस्थता से मामला शांत करवा दिया गया।
एक और डाला जा रहा था भंगड़ा, दूसरी ओर छाई मायूसी
चुनाव प्रक्रिया के चलते श्री पार्वती जैन स्कूल विजय नगर के बाहर दिनभर दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। सतपाल जैन के चुनाव जीतने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने बड़े जोश से ढोल की थाप पर भंगड़ा डालना शुरू कर दिया जबकि सामने खड़े दूसरे गुट के लोगों में मायूसी छा गई। चुनाव अधिकारी विपिन जैन और योगेश जैन ने बताया कि वोटों की गिनती में पहले चरण में रवि भूषण आगे रहे लेकिन दूसरे और अंतिम चरण में सतपाल जैन ने जीत दर्ज की।
लोगों की उम्मीदों पर उतरूंगा खरा : सतपाल जैन
एस.एस. जैन सभा के नवनियुक्त प्रधान सतपाल जैन बस्ती वालों ने कहा कि समाज के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर खरा उतरने और सब को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे तथा चलती आ रही विकास की कड़ी को पूर्ववत बरकरार रखेंगे। वह जल्द ही अपनी वर्किंग कमेटी और नॉमिनेट सदस्यों की घोषणा करेंगे।
समाज का फैसला सर्वमान्य : रवि भूषण जैन
सतपाल जैन से 51 वोटों से पीछे रहे रवि भूषण जैन ने कहा कि समाज का फैसला सर्वमान्य है। चुनाव के बाद हाऊस की मीटिंग में संबोधित करते हुए रवि भूषण जैन ने राजेश जैन और उनकी पूरी टीम व नवनियुक्त प्रधान सतपाल जैन को बधाई दी। सतपाल जैन को अपनी वर्किंग कमेटी चुनने पर भी अपनी सहमति दी।