स्टेट कमीशन ने बीबी भानी कॉम्पलैक्स से संबंधित इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की 4 अपीलों को किया डिसमिस

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट को स्टेट कमीशन में उस समय करारा झटका लगा, जब बीबी भानी कॉम्पलैक्स से संबंधित 4 अपीलों को कमीशन ने डिसमिस कर दिया। अलॉटियों आमिता पटेल, अरुण शर्मा, महिन्द्रा देवी, सुरिन्द्र कुमार मरवाहा ने कॉम्पलैक्स में मूलभूत सुविधाएं न होने, फ्लैटों की खस्ता हालत व कब्जे न मिल पाने के चलते डिस्ट्रिक्ट फोरम में ट्रस्ट के खिलाफ केस दायर किया था। 

फोरम ने 24 जुलाई, 2019 को ट्रस्ट के खिलाफ फैसला सुनाते हुए प्रत्येक अलॉटी को उनकी जमा करवाई प्रिंसीपल अमाऊंट, उस पर बनता 12 प्रतिशत ब्याज, 20 हजार रुपए मुआवजा व 7 हजार रुपए कानूनी खर्च देने के आदेश जारी किए। ट्रस्ट ने 30 सितम्बर को फोरम के फैसले के खिलाफ स्टेट कमीशन में अपील दायर की, परंतु कमीशन ने ट्रस्ट से पहले निचली अदालत के फैसले के अनुरूप पूरा पैसा पहले जमा करवाने को कहा, जिसके बाद ही ट्रस्ट की अपीलों की सुनवाई होगी। कमीशन के आदेशों पर ट्रस्ट ने चारों अलॉटियों के बनते करीब 53 लाख रुपए कमीशन में जमा करवा दिए, जिसके बाद कमीशन ने 3 दिसम्बर को ट्रस्ट की अपीलों को डिसमिस कर दिया है।

Edited By

Sunita sarangal